Coronavirus India / मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से की मांग- ब्रिटेन से आने जाने वाली फ्लाइट्स 31 जनवरी तक रहे बैन

Zoom News : Jan 07, 2021, 03:27 PM
Coronavirus India: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्रिटेन से आने जाने वाली फ्लाइट्स पर बैन को 31 जनवरी तक बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने इसके लिए कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों की वजह बताई है।

केजरीवाल ने कहा, ''केंद्र ने प्रतिबंध हटाने और ब्रिटेन की उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है। UK में COVID की अत्यंत गंभीर स्थिति को देखते हुए, मैंने 31 जनवरी तक प्रतिबंध को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है।''

बता दें कि कोरोना का नया स्ट्रेन सबसे पहले ब्रिटेन में आया था और यह अधिक संक्रामक है। भारत में इसके 73 मामले हैं।

कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए 23 दिसंबर की मध्य रात्रि से लेकर सात जनवरी तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर सरकार ने अस्थायी रोक लगा दी थी। अब आठ जनवरी से शर्तों के साथ सेवा बहाल की जाएगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER