देश / दिल्ली में आई कोरोना की तीसरी लहर? केजरीवाल आज करेंगे अहम कॉन्फ्रेंस

Zoom News : Jan 02, 2022, 11:17 AM
दिल्ली में एक बार फिर दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ते कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों के चलते सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टेंशन बढ़ गई है। दिल्ली में आज संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई है। हालात से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां जारी चल रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। केजरीवाल रविवार को राजधानी में COVID19 की स्थिति पर मीडिया को संबोधित करेंगे।

जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,500 से अधिक हो गई। इसे देखते हुए राज्यों ने कोविड पाबंदियां और सख्त कर दी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ओमिक्रॉन संक्रमण के करीब 1,525 मामले सामने आए हैं, जबकि 560 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें 460 मरीजों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है, जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 351 मरीज हैं। वहीं, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। 

दिल्ली में कोविड-19 के 2,716 नए मामले

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,716 नए मामले आए, जो 21 मई के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई है। शनिवार को आए कोरोना वायरस के मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत अधिक हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 1,796 और गुरुवार को 1,313 मामले आए तथा संक्रमण दर क्रमश: 1.73 प्रतिशत और 2.44 प्रतिशत दर्ज की गई। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को एक दिन में आए संक्रमण के मामले सात महीनों के बाद 2,000 का आंकड़ा पार कर गए और संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई। शनिवार को 2,716 नए मामले आए। यह 21 मई के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। 21 मई को 3,009 मामले आए थे और संक्रमण दर 4.76 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जबकि 252 मरीजों की मौत हो गई थी।

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार, मंगलवार और सोमवार को संक्रमण के दैनिक मामले क्रमश: 923, 496 और 331 रहे। शहर में पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस से नौ लोगों की मौत हुई और नवंबर में सात मरीजों की मौत हुई थी। अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। 

दिल्ली में 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से बचाव के लिए 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए शनिवार को रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। केंद्र सरकार ने तीन जनवरी से युवा आबादी के टीकाकरण की घोषणा की है। सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, भारत के महापंजीयक के आंकड़ों में दिल्ली में इस श्रेणी में करीब 10 लाख किशोर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे परिवार में अर्हता रखने वाले बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने ट्वीट किया, ''बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित! नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहें है। मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रजिस्ट्रेशन करें।''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER