Coronavirus / दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में आए इतने एक्टिव केस

Zoom News : Oct 04, 2020, 09:31 PM
Coronavirus: कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है, इसके चलते दिल्ली में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,683 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना का इलाज करा रहे 38 लोगों ने दम तोड़ दिया. नए मामलों के साथ ही अब दिल्ली में कोरोना महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 2,90,613 तक पहुंच गई है.

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5510 हो गई है. हालांकि 2,60,350 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा कोरोना को हराने वालों की संख्या रही. इस दौरान 3126 मरीज़ ठीक होकर अपने घर लौटे.

दिल्ली में फिलहाल 24,753 एक्टिव केस हैं, यानी जिनका अभी इलाज किया जा रहा है. इनमें भी 7370 मरीज़ अस्पताल में हैं, जबकि 14700 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार के मुताबिक राज्य में अब रिकवरी रेट 89.58 तक जा पहुंची है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों राज्य में कोरोना टेस्ट दोगुने करने की बात कही थी. उसी का नतीजा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 50,832 सैंपल की जांच की गई है. हर दास लाख लोगों पर दिल्ली में 1,72,725 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.

31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

आज दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी कि राज्य में कोरोना महामारी को देखते हुए 31 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं. इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा."

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER