नई दिल्ली / दिल्ली की अदालत ने रतुल पुरी की ईडी की हिरासत पांच दिन और बढ़ाई

AMAR UJALA : Sep 11, 2019, 05:45 PM
दिल्ली की अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला से संबंधित धन शोधन के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की ईडी की हिरासत बुधवार को पांच दिन के लिये और बढ़ा दी।

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने प्रवर्तन निदेशालय को पुरी से पूछताछ के लिये पांच दिन का और समय दे दिया।

ईडी ने उन्हें चार सितंबर को गिरफ्तार किया था और उनकी हिरासत की अवधि बुधवार को खत्म हो रही थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने इटली स्थित फिनमेकेनिका की ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद में कथित अनियमितता के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया गया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER