Vikrant Shekhawat : Jun 18, 2021, 06:30 PM
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 165 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 14 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 260 मरीज ठीक हुए हैं. शहर में इस समय 2445 सक्रिय मरीज हैं.स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, दिल्ली में अब तक 1432033 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 14,04,688 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 24,900 मरीजों की मौत हुई है.बता दें कि गुरुवार को शहर में कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए थे और 10 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं बुधवार को दिल्ली में 212 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 25 मरीजों की मौत हुई थी. तीसरी संभावित लहर से निपटने की कार्य योजना पर चर्चादिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बैठक की और राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका के मद्देनजर इससे निपटने की तैयारियों और कार्य योजनाओं पर चर्चा की.मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए बच्चों के उपचार के वास्ते राज्य स्तरीय कार्य बल, ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी और एक विशेष कार्य बल दिल्ली सरकार की कार्रवाई योजना का हिस्सा है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि बैठक में उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बिस्तर और ऑक्सीजन के प्रबंधन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता पर भी चर्चा की.