कोरोना वायरस / दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 228 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 0.32%

Zoom News : Jun 15, 2021, 06:38 PM
Delhi Corona Case updates: दिल्‍ली में कोरोना के रोजाना के नए मामलों की संख्‍या अब कम होकर 250 के आसपास पहुंच गई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 228 नए मामले सामने आए हैं जबकि 12 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. 3 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौत रिपोर्ट हुई हैं. दिल्‍ली में कोरोना के  एक्टिव मामलों की संख्‍या कम होकर 3078 तक पहुंच गई है. 18 मार्च के बाद सबसे कम है.पिछले 24 घंटे में 364 मरीज ठीक हुए हैं, अब तक कुल 14,03,569 मरीज ठीक हो चुके हैं.

दिल्‍ली कोरोना केस अपडेट : 15 जून 2021 

-दिल्‍ली में  रिकवरी रेट  98.04%, एक्टिव मरीज़ की दर 0.21%, डेथ रेट 1.74%और पॉजिटिविटी रेट 0.32% है.

-पिछले 24 घंटे में सामने आए 228 नए मामलों को मिलाकर अब तक कुल मामलों की संख्‍या 14,31,498 हो गई है.

-पिछले 24 घंटे में 364 मरीज ठीक हुए हैं, अब तक कुल 14,03,569 मरीज ठीक हो चुके हैं.

-पिछले 24 घंटे में हुई 12मौतों के साथ दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 24,851 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

-दिल्‍ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्‍या 3078 है.

-पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 71,291 टेस्‍ट हुए, इसे मिलाकर अब तक यहां कुल 2,03,94,401 टेस्‍ट हो चुके हैं.

भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर का असर लगातार कम हो रहा है. देश में मंगलवार यानी 15 जून, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 60,471 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. वहीं इस अवधि में 2,726 लोगों की मौत हुई है. पिछले कई हफ्तों से लगातार भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज हो रही है. दूसरी लहर की पीक में यानी मई की शुरुआत में रोजाना दर्ज होने वाले मामले 4 लाख के पार हो चुके थे, जो अब 60,000 के करीब आ गए हैं. पिछले हफ्ते कुछ राज्यों ने अपने यहां हुई मौतों के आंकड़ों को संशोधित किया है, जिसके बाद मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER