कोरोना वायरस / दिल्ली में 255 कोविड-19 के नए मामले और 23 मौतें दर्ज; पॉजिटिविटी रेट 0.35%

Zoom News : Jun 13, 2021, 04:09 PM
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 255 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है. इतने ही वक्त में शहर में कोरोना से संक्रमित 376 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.35 फीसदी है.

आपको बता दें कि शनिवार को 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 213 नए मामले सामने आए थे और इतने ही वक्त में 28 लोगों की मौत हो गई थी. संक्रमण दर बीते रोज़ 0.30 फीसदी थी. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण दर 0.31 फीसदी पर थी और एक दिन में 238 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि 24 मरीज़ों की मौत हो गई थी.

इन नए मामलों के साथ ही अब दिल्ली में कोरोना के कुल केस 14 लाख 31 हज़ार 139 हो गए हैं. इनमें से 14 लाख 2 हज़ार 850 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 24,823 हो गया है. फिलहाल दिल्ली में 3,466 सक्रीय मामले हैं.

सोमवार से दिल्ली में और मिलेंगी रियायतें

दिल्ली में सोमवार से सभी मार्केट, मॉल्स, रेस्टोरेंट खुलना शुरू हो जाएंगे. पिछले हफ्ते बाज़ारों में दुकानों को ऑड ईवन के तहत खोलने की अनुमति थी, लेकिन अब कल से 100 फीसदी दुकानें खोली जा सकेंगी. दिल्ली सरकार के मुताबिक निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे. बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं. 

इसके अलावा दिल्ली में अब रेस्टोरेंट 50 फीसदी बैठने की क्षमता पर काम करेंगे. साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी गई है लेकिन एक दिन में एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी. शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं. धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी.

क्या अभी भी रहेंगे बंद

मुख्यमंत्री केजरीवाल के मुताबिक स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन अभी पूरी तरह से बंद रहेंगे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER