कोरोना वायरस / दिल्ली में 16,699 नए COVID-19 मामले, पिछले 24 घंटों में 112 मौतें हुई

Zoom News : Apr 15, 2021, 09:01 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में कल की अपेक्षा गुरुवार को कोरोना वायरस के मामलों में मामूली कमी देखने को मिली, लेकिन आज मौत का आंकड़ा थोड़ा बढ़ गया। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 16000 से अधिक नए पॉजिटिव केस आने आने के साथ ही संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7.84 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी 20.22 फीसदी पर आ गया है। कोरोना संक्रमण से आज 112 मरीजों की मौत भी हो गई, लेकिन 13 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 16,699 नए मरीज मिले हैं, वहीं 112 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 11,652 पर पहुंच गया है। बुधवार को 17,282 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, आज 13014 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि बुधवार को यह संख्या 9952 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,84,137 हो गई है और 26,974 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 54,309 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 7,18,176 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 11,652 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 82,569 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 59,401 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 23,168 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 15,944,203 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 8,39,168 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में आज 1063 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद इनकी संख्या भी बढ़कर 8661 पर पहुंच गई है, जबकि बुधवार को इनकी संख्या 7598 थी।

बुधवार को 17,282, मंगलवार को 13,468, सोमवार को 11,491, रविवार को 10,774, शनिवार को 7,897 और शुक्रवार को 8,521 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी को काबू करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप)  सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड में होने वाली सोशल गैदरिंग और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यहां वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा ये पाबंदी आप लोगों की सुरक्षा के लिए हैं। 

मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम सब बंद

केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे। इसके साथ ही हर जोन में एक दिन में केवल एक साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी। बाजारों में ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। आवश्यक सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे। लोग आज से ही पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER