कोरोना वायरस / दिल्ली में 24 घंटे में कोविड-19 के 316 नए मामले मिले, संक्रमण दर घटकर 0.44% हुई

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 316 नए मामले आए हैं और संक्रमण से 41 और लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में अब संक्रमण दर घटकर 0.44% पहुंच गई है और बीते 24 घंटों के दौरान 521 कोविड-19 मरीज़ संक्रमण से उबरे हैं।

Vikrant Shekhawat : Jun 08, 2021, 06:42 PM
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 316 नए मामले आए हैं और संक्रमण से 41 और लोगों की मौत हुई है. संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत हो गई है. इतने ही समय में 521 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में सोमवार के आंकड़ों से थोड़ी वृद्धि देखी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नए मामले सामने आए थे और 36 मरीजों की मौत हुई थी.

शहर में अब तक 14,29,791 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 14,00,161 लोग ठीक हो चुके हैं. 24,668 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 4,962 मरीजों का इलाज चल रहा है.

रविवार को महामारी से 34 मरीजों की मौत हो गई थी और 381 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. शनिवार को 60 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण के 414 नए मामले आए थे. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 से 50 लोगों की मौत हुई और 523 नए मामले आए.

बता दें कि सोमवार से पाबंदियों में ढील दी गई है. करीब दो महीने बाद बाजार और मॉल सम-विषम व्यवस्था के साथ खुले. दिल्ली मेट्रो की सेवा भी शर्तों के साथ शुरू की गई है.