कोरोना वायरस / दिल्ली में 623 नए कोविड ​​-19 के मामले और 62 मौतें; पाजिटिविटी रेट 0.88% पहुंची

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 623 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस सकारात्मकता दर अब कल के 0.99% से घटकर 0.88% हो गई है। दिल्ली में वर्तमान में 10,178 सक्रिय कोरोनावायरस मामले हैं। दिल्ली में कोरोनावायरस से अब तक कुल 24,299 लोगों की मौत हो चुकी है।

Vikrant Shekhawat : Jun 01, 2021, 05:06 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए केसों में कमी का दौर लगातार जारी है। दिल्ली में जहां अब संक्रमितों की संख्या घटकर 600 के करीब आ गई, वहीं संक्रमण दर भी एक फीसदी से नीचे आ गई है और एक्टिव केस भी घटकर 10 हजार पर आ गए हैं। अब से पहले 18 मार्च को इतने कम 607 केस सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 623 नए मरीज मिले हैं, वहीं 62 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब संक्रमण दर 0.88 प्रतिशत पर आ गई है, जो सोमवार को 0.99 थी।

बुलेटिन के अनुसार, आज 1,423 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि सोमवार को ठीक होने वालों की संख्या 1,622 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,26,863 हो गई है और 4,888 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 10,178 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 13,92,386 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,299 पर पहुंच गया है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 70,813 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 46,715 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 24,098 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 19,373,093 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 10,19,636 टेस्ट किए गए हैं।