देश / दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल

Zoom News : Oct 04, 2020, 01:42 PM
नई दिल्ली | राजधानी के सभी स्‍कूल 31 अक्‍टूबर तक बंद रहेंगे। उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को यह घोषणा की। केंद्र सरकार की तरफ से 15 अक्‍टूबर से सभी स्‍कूलों को खोलने की छूट दी गई है। इसी के बाद कयास लग रहे थे कि दिल्‍ली के स्‍कूल भी खुल सकते हैं। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गंभीरता को समझते हैं। इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने पांच अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया था। कहा जा रहा था कि स्कूल 5 अक्टूबर को खुल जाएंगे, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अपने फैसले में फिर से बदलाव किया है। दिल्ली के सरकारी समेत, निगम, एनडीएमसी, दिल्ली कैंट से संबद्ध और निजी स्कूलों पर भी बंदी का यह आदेश लागू रहेगा और फिर 31 अक्टूबर के बाद ही स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा।

नहीं थम रहा कोरोना 

देश में कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं दिख रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में कोरोना के 75,829 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही रविवार को देश में संक्रमण के कुल आंकड़े 65 लाख से अधिक हो गए।

हालांकि रविवार को सामने नए मामलों की संख्या बीते दिन यानी शनिवार को सामने आए 79,476 नए मामलों से 3,647 कम है। नए आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटों में सामने आए 75,829 नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 65,49,373 और इसी अवधि में और 940 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 1,01,782 हो गई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER