कोरोना वायरस / दिल्ली में 62 नए कोविड-19 के मामले सामने आए, 4 मौतें; पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.09% हुई

Zoom News : Jul 21, 2021, 06:31 PM
Delhi Corona Latest Update: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई. बीते दो दिन की तुलना की जाए तो राजधानी में नए केस में वृद्धि हुई है. सोमवार को दिल्ली में 36, जबकि मंगलवार को 44 मामले दर्ज किये गए थे.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि बीते 24 घंटे में 61 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. यहां एक्टिव केस अब 600 से कम हो गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 0.09% पर पहुंच गया है. राजधानी में पॉजिटिविटी दर में भी बढ़ोतरी हुई है. एक दिन पहले यह 0.07% था जबकि सोमवार को पॉजिटिविटी दर 0.06% था.

दिल्ली में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,35,671 हो गया है, जबकि 25,039 लोगों की अब तक इन जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है. राजधानी में अब तक 14,10,066 लोगों ने इस बीमारी से जंग जीती है. राजधानी में फिलहाल 566 एक्टिव मामले हैं.

उधर, देश में आज फिर कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 42,105 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 3,998 मौतें सामने आई हैं. मौत के आंकड़ों में यह उछाल महाराष्ट्र में मौत का बैकलॉग जोड़े जाने के कारण हुआ है.

देश में अब तक कोरोना से 4,18,480 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,12,16,337 हो गया है. देश में अभी 4,07,170 एक्टिव मामले हैं और 3,03,90,687 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. एक दिन पहले महज 30,093 नए मामले दर्ज किये गए थे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER