Coronavirus / कोरोना संक्रमित डिप्टी मजिस्ट्रेट की मौत, जानें पूरा मामला

Zee News : Jul 14, 2020, 07:17 AM
हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की डिप्टी मजिस्ट्रेट देबदत्त रे की कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मौत हो गई। संक्रमित होने के बाद उनका इलाज श्रीरामपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था जहां उनकी मृत्यु हो गई।

बता दें कि पिछले हफ्ते देबदत्त रे टेस्ट होने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। जिसके बाद लगातार उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को पश्चिम बंगाल में 24 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई, अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 956 पहुंच गया है।

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के नए 1,435 मामले सामने आए इससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 31,448 हो गई है। वहीं प्रदेश में अभी 11,279 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER