IND vs SA / रद्द हुआ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला वनडे, नहीं फेंकी गयी एक भी गेंद

News18 : Mar 12, 2020, 05:56 PM
धर्मशाला। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है। ये मैच धर्मशाला (Dharamshala) के खूबसूरत स्टेडियम में होना ‌था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मुकाबले का टॉस तक नहीं हो सका और आखिरकार मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। हालांकि दिलचस्प बात है कि बिना एक भी गेंद फेंके इस मैदान पर छह महीने पुराना इतिहास फिर दोहराया गया।

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत से पहले ये भारतीय टीम (Indian Team) की आखिरी सीरीज है। सीरीज के बाकी दोनों मैच लखनऊ और कोलकाता में खेले जाएंगे। हालांकि धर्मशाला (Dharamshala) में रद्द हुए मैच से तीन संयोग भी बने। आइए नजर डालते हैं इन दिलचस्प आंकड़ाें पर।

लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट 

ये लगातार दूसरा मौका है जब धर्मशाला (Dharamshala) में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। पिछले साल 15 सितंबर को भी एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER