दुनिया / क्लाइमेट समिट में झपकी ले रहे थे जो बाइडेन, वीडियो हुआ वायरल

Zoom News : Nov 02, 2021, 09:21 PM
31 अक्टूबर को यूनाइटेड नेशंस क्लाइमेट चेंज कांफ्रेंस की शुरुआत हुई। कर्यक्रम से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह झपकी लेते नजर आते हैं। बाइडेन तब झपकी ले रहे थे जब दक्षिण अफ्रीकी मानवाधिकार कार्यकर्ता एडी नडोपू ख़ास तौर पर विकलांग लोगों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर भाषण दे रहे थे।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जो बाइडेन झपकी लेते हैं। उनकी आंखें तब खुलती हैं जब एक अधिकारी उन तक बातचीत को आए। इटली के पीएम मारियो ड्रैगी के मंच संभालते वक्त बाइडेन ने अपनी आंखों को साफ किया।

वायरल वीडियो देखिए

इस वीडियो को दुनियाभर में लाखों लोग देख चुके हैं। वायरल वीडियो को लेकर दुनिया भर में लोग जो बाइडेन की मौज ले रहे हैं। कई लोगों ने कहा है कि क्या जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति कैसे सो सकते हैं। वहीं कई लोगों ने उनकी उम्र को वजह बताई है। लोगों ने कहा है कि 78 साल के बाइडेन को नींद चाहिए तो उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जो बाइडेन को शारीरिक और मानसिक तौर पर अयोग्य बताते रहे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER