News18 : Apr 24, 2020, 04:39 PM
नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने पिछले दिनों स्टार्टअप, कंपनियों और टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को मिलाकर कुल 1।72 लाख लोगों को ई-मेल भेजकर बकाया टैक्स डिमांड के बारे में जानकारी मांगी है। सीबीडीटी आठ अप्रैल से करदाताओं को कोरोना महामारी की स्थिति में मदद के लिए तेजी से टैक्स रिफंड कर रहा है। इसीलिए ये नोटिस भेजे गए हैं।
इस मामले पर टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली कहते हैं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक 14 लाख टैक्सपेयर्स को 9,000 करोड़ रुपये का रिफंड दिया है।
शरद कोहली कहते हैं कि टैक्सपेयर्स के पास एक अच्छा मौका है। वे रिफंड जल्दी पा सकते है। इसे वसूली का नोटिस या डराने जैसी बात बिल्कुल नहीं समझी जाए।आपको बता दें कि देश में अब तक टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से से जैसे ही लोगों को ईमेल कंफर्मेशन आ रहा है उनका रिफंड भी तेजी से किया जा रहा है। नए मामलों को असेसमेंट के बाद ईमेल भी भेजने का सिलसिला लगातार जारी है। आंकड़ों के मुताबिक विभाग आने वाले कुछ दिनों में करीब चार हजार करोड़ रुपये का रिफंड और जारी करेगा।
इस मामले पर टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली कहते हैं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक 14 लाख टैक्सपेयर्स को 9,000 करोड़ रुपये का रिफंड दिया है।
उन्होंने बताया कि टैक्स डिपार्टमेंट आपसे पूछ रहा है कि क्या आपका पुराना रिफंड आ गया है। या फिर इसका मामला किसी कोर्ट में तो नहीं चल रहा है। आप उस ई-मेल का जवाब देकर अपने पुराने रिफंड को पा सकते है। अगर आपने जवाब नहीं दिया तो आपका रिफंड जीरो भी हो सकता है।#TaxGuru | क्या आपके पास भी आया है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से ई-मेल, घबराने की बात है या फिर राहत की है खबर, जानें @SharadKohli से @RoyLakshman pic.twitter.com/Ao4fsFqM86
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) April 24, 2020
शरद कोहली कहते हैं कि टैक्सपेयर्स के पास एक अच्छा मौका है। वे रिफंड जल्दी पा सकते है। इसे वसूली का नोटिस या डराने जैसी बात बिल्कुल नहीं समझी जाए।आपको बता दें कि देश में अब तक टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से से जैसे ही लोगों को ईमेल कंफर्मेशन आ रहा है उनका रिफंड भी तेजी से किया जा रहा है। नए मामलों को असेसमेंट के बाद ईमेल भी भेजने का सिलसिला लगातार जारी है। आंकड़ों के मुताबिक विभाग आने वाले कुछ दिनों में करीब चार हजार करोड़ रुपये का रिफंड और जारी करेगा।