देश / 'जय श्रीराम नारे से चिढ़ती हैं दीदी, बनारस में तिलक-चोटी वाले मिलेंगे'

Zoom News : Apr 03, 2021, 07:56 PM
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को पश्चिम बंगाल के सोनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा 'दीदी की सरकार का रिपोर्ट कार्ड, यहां की सड़कों पर दिखता है।'

पीएम मोदी ने कहा कि 'ममता दीदी, आप भले ही खुद को कूल मानती हैं, लेकिन आपके हाव-भाव से पश्चिम बंगाल का मूड पता चल रहा है। छप्पा भोट का मौका नहीं मिल रहा तो आप चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं, सुरक्षा बलों पर सवाल उठा रही हैं। दीदी, आप बंगाल की जनता पर विश्वास करिए। वो अपना निर्णय दे चुकी है। ये तय हो गया है कि आपको अब टाका-मार-कम्पनी यानि टीएमसी सहित नबन्ना छोड़कर जाना पड़ेगा।'

टीएमसी ने इन दिनों बहुंत बड़ा मंथन चल रहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने सुना है कि TMC में इन दिनों बहुत बड़ा मंथन चल रहा है। उनका कहना है कि ताव में आकर दीदी ने नंदीग्राम जाने का फैसला तो कर लिया, लेकिन ये उनकी बहुत बड़ी गलती साबित हुआ। नंदीग्राम में अपनी हार होते देख टीएमसी ने ये तय कर लिया था कि ममता दीदी को दूसरी सीट से भी लड़ाया जाए। लेकिन कुछ समझदार लोगों ने फिर दीदी को स्पष्ट कहा कि ये उनकी दूसरी बड़ी गलती होगी।

वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले बयान पर पीएम ने ममता को घेरा

प्रधानंत्री ने कहा कि दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इससे दो बातें साफ होती हैं। एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं। ये जरूर है कि वहां आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे। यहां आप जय श्री राम के आह्वान से चिढ़ती हैं। वहां आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER