बॉलीवुड / डायरेक्टर नीरज पांडे ने बताया सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर टूट गए एमएस धोनी

Live Hindustan : Jun 22, 2020, 04:43 PM
सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में काम किया था। फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सुशांत के निधन की खबर सुनकर धोनी का क्या हाल हो गया था। नीरज ने कहा, 'मैंने रविवार यानी कि 14 जून को धोनी को सुशांत के निधन की जानकारी दी थी। सुशांत के निधन की खबर सुनकर धोनी टूट गए थे'। 


धोनी के मैनेजर अरुण पांडे ने बताया था बहुत मेहनती थे सुशांत

बता दें कि इससे पहले एमएस धोनी के निर्माता अरुण पांडे ने बताया था कि सुशांत ने धोनी के किरदार को दमदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। भले ही इसके लिए उन्हें पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के साथ ट्रेनिंग करने के लिए 9 महीने बिताने पड़े हों या फिर धोनी का ट्रेडमार्क शॉट हेलीकॉप्टर के लिए लगातार अभ्यास करना हो, सुशांत ने इनके लिए काफी मेहनत की और इसका अंदाजा उनके ऑन स्क्रीन परफॉर्मेंस से लगाया जा सकता है।

वह कहते थे कि मैं अच्छा करूंगा, वर्ना माही के फैन माफ नहीं करेंगे


अरुण पांडे ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा था, 'सुशांत फिल्म बनाने दौरान काफी चिंतित था कि वह धोनी के जीवन को बड़ी स्क्रीन पर बखूबी उतार पाएगा या नहीं। वह फिल्म रिलीज (2016) से पहले काफी दबाव में था। वह मुझे कहता था, उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा करूंगा, वर्ना माही के लाखों प्रशंसक मुझे कभी भी माफ नहीं करेंगे। लेकिन वह इतना मेहनती था कि मुझे पूरा भरोसा था कि वह अच्छा काम करेगा और उसने किया भी।'


अरुण पांडे ने कहा था, 'सुशांत महज 34 साल का था, और शानदार करियर उसका इंतजार कर रहा था, इसमें मुझे कोई शक नहीं है। सबकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं। सुशांत ने पूर्व क्रिकेटर किरन मोरे की देखरेख में प्रैक्टिस की थी, उन्होंने बताया था कि विकेटकीपिंग कैसे की जाती है, जो माही का रोल निभाने के लिए बहुत जरूरी था।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER