Gas cylinder / घरेलू रसोई गैस हुई महंगी, आज से इस रेट पर मिलेगा LPG सिलेंडर

Live Hindustan : Aug 01, 2020, 12:44 PM
तेल कंपनियों ने घरेलू रसोईं गैस सिलेंडर के दामों में इस माह एक रुपये का बहुत मामूली बदलाव किया है। मासिक रेट रिवीजन के बाद उत्तर प्रदेश में बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2किलो) के दामों में एक रुपए का मामूली इजाफा हुआ है जबकि कामर्शियल गैस सिलेंडर (19किलो ) व पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर (घरेलू) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बढ़ी हुई दरें शनिवार सुबह से लागू हो गई हैं।

बीते माह जुलाई में 631 रुपये का घरेलू एलपीजी सिलेंडर इस माह उपभोताओं को 632 रुपए का पड़ेगा जबकि जून माह में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 46 रुपये और जुलाई में चार रुपये बढ़े थे।  जबकि 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। जुलाई की तरह यह 1226.50 रुपए का ही पड़ेगा। वहीं पांच किलो वाला घरेलू छोटू गैस सिलेंडर  234.50 रुपए का ही पड़ेगा। 

सब्सिडी 35.17 रुपए आएगी

इस माह उपभोगताओं के बैंक खातों में सब्सिडी 35.17 रुपए आएगी। बीते माह यह 34.17 रुपए थी।

लखनऊ का रेट

सिलेंडर              अगस्त के दाम

14.2 किलो        - 632

19 किलो          -  1226.50 

5 किलो             - 234.50

जुलाई में भी बढ़ा था दाम

जुलाई में 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में 14.2 किग्रा वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर एक रुपए महंगा हुआ था। कोलकाता में चार रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में चार रुपए दाम बढ़े थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 594 रुपये, कोलकाता में इसका दाम 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये, लखनऊ में 631 रुपए  और चेन्नई में 610.50 रुपये का हो गया 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER