बिजनेस / वैश्विक मंदी की मार बंद होगा डोमिनोज पिज्जा, कंपनी अपना कारोबार समेटने में लगी

AajTak : Oct 17, 2019, 04:15 PM
Dominos Pizza | वैश्विक मंदी की मार अब आपके पसंदीदा खाद्य सामग्री डोमिनोज पिज्जा पर भी पड़ा है और ब्रिटेन की यह कंपनी घाटे की वजह से चार देशों में अपना कारोबार समेटने का मन बना चुकी है.

ब्रिटेन की सबसे बड़ी पिज्जा डिलीवरी कंपनी ने गुरुवार को बताया है कि वो बहुत ज्यादा नुकसान की वजह से चार देशों में अपना कारोबार समेटने में लगी हुई है. डोमिनोज के इस ऐलान के बाद उन देशों के नागरिकों को झटका लग सकता है जिन्हें पिज्जा खाना बेहद पसंद है.

इस फैसले को लेकर डोमिनोज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइल्ड ने कहा, 'हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि जिन देशों में हम घाटे में जा रहे हैं वहां के आकर्षक बाजारों का प्रतिनिधित्व हम नहीं कर पा रहे हैं. हम वहां इस कारोबार के सर्वश्रेष्ठ मालिक नहीं हैं."

हालांकि भारत के लोगों को इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि डोमिनोज का यह फैसला भारत पर नहीं बल्कि स्विट्जरलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन जैसे देशों को लेकर है जहां डोमिनोज को संचालन में लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है.

बता दें कि ब्रिटेन की यह कंपनी मूल तौर पर अमेरिकी बेस्ड Dominos Pizza Inc की फ्रेंचाइजी कंपनी है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER