क्रिकेट / द्रविड़ का अभ्यास के बाद गेंद व विकेट उठाना कैमरामैन के लिए शानदार नज़ारा रहा होगा: गांगुली

Zoom News : Dec 13, 2021, 07:22 AM
क्रिकेट: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का व्यवहार और उनकी सादगी किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपनी शालीनता को हमेशा से बनाए रखा है और यही कारण है कि उन्हें क्रिकेट का जेंटलमैन भी कहा जाता है। द्रविड़ भले ही आज भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच हैं लेकिन वह आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं और हमेशा अपने कार्य से प्रभावित करते हैं। 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने द्रविड़ से जुड़ा एक ऐसा ही मामला साझा किया और उनकी जमकर सराहना की। गांगुली ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में बताया, 'मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मैंने सुना कि कानपुर में दिन के अभ्यास के बाद वह (द्रविड़) गिल्लियां, स्टंप्स और गेंदें लेकर ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे। वह कैमरामैन और फोटोग्राफरों के लिए द्रविड़ को ऐसा करते हुए देखने वाला क्षण रहा होगा। लेकिन वह इसी तरह का इंसान है।' 

गांगुली ने यह भी दिलासा दिलाया कि भारतीय बोर्ड द्रविड़ और विराट-रोहित शर्मा की जोड़ी को आगे हर तरफ की मदद करेगा। उन्होंने कहा, 'हम उन्हें हर वह मदद करेंगे जो वह चाहेंगे।'  

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया। उनकी कोचिंग में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप की और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी 1-0 से जीती। भारतीय टीम के आगे अब अगली चुनौती दक्षिण अफ्रीका की है। टीम इंडिया 26 दिसंबर से टेस्ट मैच के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे का आगाज करेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER