जम्मू कश्मीर / तीन आतंकी और पुलिस का DSP गिरफ्तार, डीएसपी के घर से मिले खतरनाक हथियार

ABP News : Jan 12, 2020, 11:50 AM
श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में 3 आतंकी और उनके साथ कार में सवार जम्मू कश्मीर पुलिस के DSP को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी का नाम देवेंद्र सिंह है, डीएसपी के साथ नवीद अहमद उर्फ बाबू, राफी अहमद राथर उर्फ आरिफ और इरफान अहमद मीर को भी गिरफ्तार किया गया है।

चारों के खिलाफ एफआईर दर्ज कर ली गयी है, इनके पास से तीन एके सैंतालिस राइफल और गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए कल रात से ही इलाके में नाकाबंदी कर दी थी। आज सुबह चेकिंग के दौरान ये तीन और आतंकवादी पकड़े गए।

इस पूरे मामले में सबसे खास बात ये है कि आतंकी नवीद पहले पुलिस में ही था। 2017 में बडगाम से ड्यूटी के दौरान हथियार लेकर भाग गया था और उसके बाद हिजबुल में शामिल हो गया था।

बाद में खबर आयी थी कि हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के साथ उसके मतभेद हो गए थे जिसके बाद इसने जैश ज्वाइन कर लिया था। नवीद पर ही कश्मीर में ट्रक ड्राइवरों और सेब व्यापारियों की हत्या का आरोप लगा था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER