शिमला / साइबर कैफे वालों की गलती से ढाई हजार के सपने रहे अधूरे पुलिस में भर्ती होकर जनसेवा करना चाहते थे

Dainik Bhaskar : Jul 08, 2019, 03:58 PM
शिमला. पुलिस विभाग में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती से करीब ढाई हजार अभ्यर्थी बाहर हो गए। साइबर कैफे वालों की लापरवाही के चलते ये युवा भर्ती में शामिल नहीं हो पाए। साइबर कैफे वालों ने एक ही खाते से कई अभ्यर्थियों की फीसें जमा करवा दी, जिसके चलते बैंकों ने फ्रॉड होने की रिस्क के चलते ऐसी पेमेंट को रिजेक्ट कर दिया। वहीं शुल्क जमा न होने के कारण अब इन युवाओं को भर्ती शामिल नहीं किया है।

रिजेक्ट होने वाले अधिकांश युवाओं ने आखिरी दिन किए थे आवेदन

पुलिस विभाग ने काॅन्स्टेबल 1063 पदों पर के लिए बीते मार्च माह में प्रक्रिया शुरू कर की थी। इसमें काॅन्स्टेबल जनरल डयूटी (जीडी) पुरुष के 720 पद, महिला काॅन्स्टेबल के 213 पद और काॅन्स्टेबल ड्राइवर पुरुष के 130 पद शामिल थे। विभाग ने इसके लिए 30 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER