Indian Railway / रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी-बिहार की 24 पैसेंजर ट्रेनें बहाल

Zoom News : Jun 03, 2021, 11:54 AM
Indian Railway | कोरोना के कम होते केसों के बीच पूर्व मध्य रेलवे ने 24 पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेनों को बहाल करने का ऐलान किया है। मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के अधिकार क्षेत्र के विभिन्‍न रेल खंडों में पहले रद्द की गईं पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर बहाल किया जा रहा है। इन ट्रेनों को कोविड-19 महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था। 

दोबारा शुरू की गई इन ट्रेनों में गया से किऊल, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दिलदार नगर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दिलदार नगर, गया से किऊल, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ताड़ीघाट, पटना से सहरसा जैसे स्‍टेशनों के बीच चलने वाली डेमू और मेमू ट्रेनें शामिल हैं। मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दोबारा शुरू की पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, समय और रूट पहले की तरह ही होगा।  

ये ट्रेनें शुरू की गई हैं दोबारा 

1- 05591/05592 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)

2-05578/  झंझारपुर- दरभंगा डेमू (6 जून से अगले आदेश तक), 05579 दरभंगा-झंझारपुर (5 जून से अगले आदेश तक)

3- 03230/03229 सहरसा-बड़हरा कोठी डेमू

4-09238/ 09237 बड़हरा कोठी-बनमंखी डेमू (5 जून से अगले आदेश तक)

5- 03224/ 03223 फतुहा-राजगीर मेमू (5 जून से अगले आदेश तक)

6- 03641/03642 डीडीयू जंक्शन-दिलदार नगर स्पेशल पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)

7- 03647/03748 दिलदार नगर-ताड़ीघाट पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)

8- 03356/03355 गया- किऊल पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)

9- 05519/05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)

10-03368 सोनपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक), 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू (6 जून से अगले आदेश तक)

11-03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू ( 5 जून से अगले आदेश तक, 03315 कटिहार- समस्तीपुर मेमू ( 6 जून से अगले आदेश तक) 

12-05247 / 05248 सोनपुर-छपरा मेमू (5 जून से अगले आदेश तक) 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER