Innovation / खास है देश का पहला देसी सोशल मीडिया ऐप Elyments, 5 जुलाई को होगी लॉन्चिंग

Zee News : Jul 05, 2020, 06:30 AM
नई दिल्ली: भारत में सोशल मीडिया यूजर्स की बड़ी तादाद है। सोशल मीडिया मार्केट में ज्यादातर विदेशी कंपनियों का राज है। इस बीच देश में 5 जुलाई को देश का पहला 'सुपर सोशल मीडिया ऐप ऐलीमेंट्स (Elyments) लॉन्च होने वाला है। इस ऐप की लॉन्चिंग उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करने वाले हैं।

डेटा प्राइवेसी पर विशेष जोर

आमतौर पर सोशल मीडिया पर डेटा प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े होते हैं। इसलिए इस देसी सोशल मीडिया ऐप में डेटा प्राइवेसी को सबसे ज्‍यादा ध्‍यान में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक Elyments ऐप में यूजर का डेटा सुरक्षित रहेगा और बिना अनुमति केे कोई तीसरी पार्टी नहीं ले सकेगी।


गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है ऐप

Elyments ऐप पहले से ही गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद है और इसे लाखों की संख्या में लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं। हालांकि इस ऐप की अभी तक आधिकारिक लॉन्चिंग नहीं हुई। यह ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध है और इसमें ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER