पणजी / इंजन में खराबी के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे गोवा के पर्यावरण मंत्री

News18 : Sep 30, 2019, 03:54 PM
पणजी. दिल्ली जाने वाले इंडिगो के एक विमान के इंजन में बीच रास्ते में ‘कुछ तकनीकी गड़बड़ी’ पैदा हो गई, जिसके बाद उसकी गोवा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस विमान ने रविवार को गोवा से उड़ान भरी थी. इस विमान में गोवा के पर्यावरण मंत्री निलेश काबराल, कृषि निदेशक और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) भी सवार थे.

इसके पहले ऐसी खबरें थीं कि विमान के इंजन में आग लग गई थी, जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि, इंडिगो ने इंजन में आग लगने की खबर से इनकार किया है.

न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि गोवा से 29 सितंबर को दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6E336 को ‘इंजन में तकनीकी गड़बड़ी’ के कारण गोवा लौटना पड़ा.

विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘तय मानक परिचालन प्रक्रियाओं के अनुसार हमारे चालक ने जांच के लिए विमान को गोवा में उतारा. सभी यात्रियों को दिल्ली जाने वाली अन्य उड़ानों से भेजा गया.'

एक वरिष्ठ डीजीसीए अधिकारी ने कहा, ‘नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो गोवा-दिल्ली उड़ान घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER