Jansatta : Apr 10, 2020, 01:14 PM
Salman Khan, Sana Khaaan: एक्ट्रेस सना खान ने पिछले दिनों अपने और कोरियोग्राफर Melvin louis को लेकर ढेर सारे खुलासे किए थे। एक्ट्रेस ने कोरियोग्राफर पर चीट करने का आरोप लगाया था। वहीं अब सना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें सुपरस्टार सलमान खान से भी मिलने से रोकता था। सना बताती हैं कि सलमान खान और सना की काफी अच्छी दोस्ती है।सना खान बताती हैं कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक सलमान खान के साथ भी काम नहीं करने देते थे। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सना ने कहा- ‘उसको लगता है वह जैसा है लोग वैसे ही होते हैं। सलमान खान और मैं बहुत ही रिस्पेक्टफुल रिलेशनशिप शेयर करते हैं। वह वंडरफुल इंसान हैं। वो जब जब मुझे देखते हैं उनकी आंखों में बहुत रिस्पेक्ट होती है।’सना आगे कहती हैं- ‘ सलमान के साथ मेरा ऐसा रिश्ता है कि मैं उन्हें राखी भी बांध सकती हूं। इतनी प्योरिटी है। वहीं सोहेल खान के साथ भी मेरे अच्छे रिलेशन हैं। उनके साथ मैंने काम भी किया था। हम साथ में ढेर सारे इवेंट्स भी करते थे। अब इसके दिमाग में ये ही चलता रहता था- ये है वो है। ताकि इंसान डर जाए। तो मैं सोच रही थी कि नहीं करना क्योंकि मैं तो लॉग टर्म रिलेशनशिप के बारे में सोच रही थी।’सना ने आगे कहा- ‘मुझे याद है जब मैं दुबई में थी तो मुझे प्रेस कॉनफ्रेंस के लिए फोन आया था। कि बिग बॉस की पीसी है और जाना है। जब मैंने बताया उसे तो वो बोला- ‘मुझे क्यों नहीं बताया तुमने? तुम मुझे अभी बता रही हो?’ जब हम दुबई से वापस आए तो मेरे दोस्त हम सब सलमान के घर में ही बैठे थे। लूडो वगैरा खेल रहे थे। तो कलर्स वालों ने मेरे को वीडियो भेजा एक कि ‘जुम्मे की रात’ गाने पर कुछ हल्का सा करना है डांस दो औऱ एक्टर्स होंगे। यही वीडियो मैं देख रही थी। उसने पूछा ये क्या है? तो वो बोला- अभी तो तुमने कहा कि सिर्फ अपीयरेंस के लिए ही जाना है अब डांस वांस कहां से आ गया है, तुम झूठ बोल रही हो। मैं हैरान। क्या परेशानी है?’सना ने आगे कहा- ‘इससे पहले हम किचन चैंपियन में गए थे। वहां अर्जुन बिजलानी के साथ एक शॉट था। अर्जुन को मैं दस सालों से ज्यादा जानती हूं। इतना पुराना दोस्त है मेरा वो। तो शो में ऐसा था कि जलेबियां लटकी थीं और उसे मुंह से पकड़ना था। तो अर्जुन ने मुझे मस्ती में उठा लिया। आप कलर्स वालों से पूछ लो उस बंदे ने बोला- अभी के अभी तुम इसे डिलीट करवाओ।’