रंगमंच / मशहूर निर्देशक इब्राहिम अल्काजी का निधन, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Zoom News : Aug 04, 2020, 10:38 PM

रंगमंच की दिग्गज हस्ती और विख्यात शिक्षक इब्राहिम अल्काजी (Ebrahim Alkazi) का मंगलवार दोपहर को निधन हो गया. वह 94 साल के थे. अल्काजी के बेटे ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.


अल्काजी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में सबसे लंबे समय तक निदेशक के पद पर रहे. उन्होंने गिरीश कर्नाड के ‘तुगलक’, धर्मवीर भारती के ‘अंधायुग’ जैसे लोकप्रिय नाटकों का मंचन किया. उन्होंने कलाकारों की कई पीढ़ियों को अभिनय की बारीकियां सिखाई. इन कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी भी शामिल हैं.


इब्राहिम अल्काजी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''कला और संस्कृति जगत में उनका योगदान उल्लेखनीय है. इब्राहिम अल्काजी, रंगमंच को कहीं अधिक लोकप्रिय बनाने और समूचे भारत में इसे पहुंचाने की अपनी कोशिशों को लेकर याद किए जाएंगे. उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार एवं मित्रों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER