जयपुर / अब और सुगम होगी राजस्थान में फिल्मों की शूटिंग

Zoom News : Aug 26, 2019, 01:12 PM
जयपुर

राजस्थान सरकार पर्यटन स्थलों पर फिल्म शूटिंग की अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाएगी। साथ ही पर्यटन स्थलों पर फिल्म शूटिंग की अनुमति प्रक्रिया को और भी सुगम किया जाएगा। पर्यटन राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा है कि ‘सिंगल विण्डो सिस्टम’ के अंतर्गत राजस्थान में फिल्मों की शूटिंग की अनुमति देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इससे प्रदेश के पर्यटन का और अधिक प्रभावी ढंग से विपणन हो सकेगा। 

डोटासरा रविवार को यहां एक होटल में पर्यटन विभाग की ओर से पीएचडीसीसीआई के सहयोग से आयोजित फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की नई तैयार हो रही पर्यटन नीति के अंतर्गत प्रदेश में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने पर विशेष ध्यान दिया गया है। राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से आरंभ से ही समृद्ध-संपन्न रहा है। जरूरत इस बात की है कि यहां के पर्यटन स्थलों का प्रभावी विपणन किया जाए। फिल्मों के निर्माण से इस दिशा में महत्ती पहल हो सकती है। उन्होंने कहा कि पर्यटन आर्थिक विकास का प्रमुख आधार है। किसी स्थान पर फिल्म की शूटिंग होती है तो फिल्म निर्माण के लिए जो लोग आते हैं उनसे तो पर्यटन बढ़ता ही है। साथ ही उस स्थान का फिल्म में प्रदर्शन होने से उसके प्रति और अधिक पर्यटक आकर्षित होते हैं।

शिक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री ने राजस्थान के पर्यटन आकर्षण की चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान में दूर तक पसरा रेगिस्तान है, झीलें हैं, नदियां हैं, मंदिर स्थापत्य है और शेखावटी की अद्भुत हवेलियां और कलाएं हैं। इनके संरक्षण के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से फिल्माें के जरिए इनका प्रभावी विपणन किए जाने की जरूरत है। उन्होंने फेस्टिवल में देशभर से आए फिल्म निर्माताओं, फिल्म निर्देशकों का आह्वान किया कि वे फिल्म निर्माण के लिए राजस्थान आएं। यहां उन्हें फिल्म निर्माण के लिए हर संभव सुविधाएं राज्य सरकार प्रदान करेगी। 

डोटासरा ने पूर्व में मुम्बई से आई देश की प्रमुख फिल्म हस्तियों का राजस्थान आने पर अभिनंदन भी किया। उन्होंने शोले, सीता और गीता, शान, अंदाज आदि फिल्मों के मशहूर प्रोड्यूसर रमेश सिप्पी, केरल के ख्यातनाम फिल्मकार हरिहरन, फिल्म निर्माता सैगल आदि को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर श्री सिप्पी ने राजस्थान के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री डोटासरा की पर्यटन प्रोत्साहन के लिए अपनायी गयी नीतियों के लिए सराहना की तथा कहा कि राजस्थान अपने आप में इतना समृद्ध स्थल है कि इसके लिए और कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है। समारोह में पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, देशभर से आए फिल्म निर्माता, लेखक, निर्देशक आदि भाग ले रहे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER