कोरोना वायरस / दिल्ली में 5 दिन में कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया ₹3.18 करोड़ जुर्माना

Zoom News : Mar 31, 2021, 03:56 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) से संबंधित नियमों के उल्लंघन को लेकर बीते पांच दिनों में 18,500 चालान काटे गए हैं और 3.18 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा चालान उत्तरी दिल्ली में काटे गए हैं, जबकि सबसे कम चालान पूर्वी दिल्ली में काटे गए।

कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने को लेकर 11 राजस्व जिलों में 25 से 29 मार्च के बीच की गई कार्रवाई के आंकड़ों के आधार पर प्रवर्तन कार्रवाई रिपोर्ट संकलित की गई है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश दिया था कि 29 मार्च को होली और शब-ए-बारात के मौके पर कोई भी समारोह नहीं होगा। आंकड़ों के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने पर 1.66 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। उसमें बताया गया है कि 25 मार्च को 4018, 26 मार्च को 3877, 27 मार्च 4034, 28 मार्च को 3834 और 29 मार्च को 2758 चालान किए गए।

आंकड़ों के मुताबिक, मध्य जिले में 1413, नई दिल्ली जिले में 2577, उत्तरी जिले में 3229, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 941, उत्तर-पश्चिम जिले में 1209, दक्षिण जिले में 1413, दक्षिण-पूर्वी जिले में 1489, दक्षिण-पश्चिम जिले में 1961, शाहदरा जिले में 1913, पूर्वी जिले में 809 और पश्चिमी जिले में 1559 चालान किए गए हैं।

दिल्ली में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 992 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,60,611 हो गई है। इसके अलावा चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,016 तक पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 2.70 प्रतिशत है। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को संक्रमण के मामले इसलिए कम आए हैं क्योंकि सोमवार को होली के चलते जांचें भी कम हुईं। उन्होंने कहा कि अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 7,429 है, जो सोमवार को 7,545 थी। दिल्ली में सोमवार को 1904 नए मामले आए थे जो बीते साढ़े तीन महीने में एकदिनी सर्वाधिक बढ़ोतरी थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER