Coronavirus / कोरोना की वजह से कश्मीर में पहली, भारत में 14वीं मौत, 65 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम

AajTak : Mar 26, 2020, 10:07 AM
Coronavirus in india: कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। हिंदुस्तान में इससे निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है जिसका गुरुवार को दूसरा दिन है। लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को जरूरी समान की किल्लत हो रही है, हालांकि सरकारों की ओर से लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच देश में कोरोना केस की संख्या 600 के पार पहुंच गई है, जबकि 14 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस की वजह से कश्मीर में पहली मौत

कोरोना वायरस की वजह से भारत में 14वीं मौत हो गई है। गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक 65 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज ने दम तोड़ दिया। श्रीनगर के CD अस्पताल ने इसकी पुष्टि की। भारत में अबतक कोरोना वायरस के 629 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 4 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

भारत में कोरोना मामलों का नया आंकड़ा

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार सुबह ये संख्या बढ़कर 629 पहुंच गई है। अबतक 47 लोगों को ठीक कर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 14 की मौत हो गई है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER