IND vs AUS / भारत के आठ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल, फिटनेस एक्सपर्ट ने बताया क्यों हो रहा है यह सब

Zoom News : Jan 16, 2021, 10:20 PM
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना कई सवाल खड़े कर रहा है। हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने भारत से खिलाड़ियों के चोटिल होने का कारण पता लगाने की बात कही थी। चौथे टेस्ट में भी भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए। वह सिर्फ 7.4 ओवर ही गेंदबाजी कर सके। वह इस दौरे पर भारत के आठवें खिलाड़ी हैं, जिन्हें इंजरी हुई है। इस बीच फिटनेस एक्सपर्ट्स ने असाधारण स्तर पर चोटिल हो रहे खिलाड़ियों को लेकर अपनी-अपनी राय रखी है।

वर्कलोड में बढ़ोतरी के कारण चोटिल हो रहे हैं खिलाड़ी- एक्सपर्ट

दिल्ली रणजी टीम के पूर्व फिटनेस ट्रेनर निशांता बोर्डोलो का मानना है कि वर्कलोड में बढ़ोतरी के कारण भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, "कोरोना महामारी के कारण खिलाड़ी लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल सके। लंबे ब्रेक के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ, तो खिलाड़ियों पर अचानक वर्कलोड बढ़ गया। पहले उन्होंने आईपीएल खेला और फिर उसके ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए। ऐसे में उनका वर्कलोड बढ़ गया।"

टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं थे खिलाड़ी- अन्य एक्सपर्ट

स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर पीएस मोहन चंद्रन का मानना है कि खिलाड़ी आइसोलेशन और क्वारंटाइन के कारण टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थे और इसी कारण वे चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर आपको पांच-दिवसीय मैच खेलना है, तो आपको सर्वोच्च फिटनेस की जरूरत होती है। दरअसल, कोरोना के कारण यह सामान्य सीजन से अलग था। खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं थे।"

ये खिलाड़ी हुए हैं चोटिल

  • केएल राहुल (कलाई में चोट)
  • हनुमा विहारी (मांसपेशियों में खिचांव)
  • रविंद्र जडेजा (अंगूठे में फ्रेक्चर)
  • आर अश्विन (पीठ में दर्द)
  • उमेश यादव (पिंडली में चोट)
  • मोहमम्द शमी (हाथ में फ्रेक्चर)
  • जसप्रीत बुमराह (पेट में चोट)
  • नवदीप सैनी (मांसपेशियों में खिचांव)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER