बिजनेस / फोर्ब्स ने भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की, मुकेश अंबानी टॉप पर

News18 : Oct 11, 2019, 12:29 PM
नई दिल्ली | फोर्ब्स इंडिया (Forbes) ने जारी की भारत के सबसे अमीर लोगों की नई लिस्ट (India Rich List). फोर्ब्स ने भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) टॉप पर हैं. यह लगातार 12वां साल है जब मुकेश अंबानी फोर्ब्स इंडिया की सबसे अमीर भारतीय टॉप 100 की लिस्ट में टॉप पर हैं. करीब 28.4 करोड़ (4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की बढ़ोतरी के साथ मुकेश अंबानी करीब 3.64 लाख करोड़ रुपए (51.4 बिलियन) की कुल संपत्ति के साथ पहले नंबर पर बरकरार हैं. वहीं, गौतम अडानी ने 8 अंकों की बड़ी छलांग लगाई है और इस सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा उदय कोटक ने पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई है.

स्टील निर्माता कंपनी आर्सेलर के मालिक लक्ष्मी मित्तल फोर्ब्स की इस लिस्ट में काफी नीचे आ गए हैं. पिछले साल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहने वाले लक्ष्मी मित्तल 6 पायदान खिसकर 9वें नंबर पर आ गए हैं. फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, स्टील की मांग और कीमतों में गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है. इसके साथ ही टॉप 10 में इस बार अजीम प्रेमजी नहीं हैं.

ये हैं देश के टॉप 10 अमीर

मुकेश अंबानी: 5140 करोड़ डॉलर (करीब 3.64 लाख करोड़ रुपये)

गौतम अडानी: 1570 करोड़ डॉलर (करीब 1.11 लाख करोड़ रुपये)

हिन्दुजा ब्रदर्स: 1560 करोड़ डॉलर (करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये)

पी मिस्त्री: 1500 करोड़ डॉलर (करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये)

उदय कोटक: 1480 करोड़ डॉलर (करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये)

शिव नाडर: 1440 करोड़ डॉलर (करीब 1.02 लाख करोड़ रुपये)

राधाकृष्णन दमानी: 1430 करोड़ डॉलर (करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये)

गोदरेज फैमिली: 1200 करोड़ डॉलर (करीब 85,200 करोड़ रुपये)

लक्ष्मी मित्तल: 1050 करोड़ डॉलर (करीब 74,550 करोड़ रुपये)

कुमार मंगलम बिड़ला: 960 करोड़ डॉलर (करीब 68,160 करोड़ रुपये)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER