सीकर / 25 लाख देने का झांसा देकर 4 लाख लिए, टैंट लगवाया, पता लगा ठगे गए

Dainik Bhaskar : Jul 25, 2019, 03:36 PM
सीकर. ठगाें ने एक महिला काे फाेन कर पहले ताे इनाम में 25 लाख की लॉटरी व 75 लाख की गाड़ी निकलने का झांसा दिया, फिर अपने खाताें में 4 लाख रु. डलवा लिए। इतना ही नहीं, ठगाें ने महिला से कहा कि वे इनामी राशि व कार लेकर उनके घर पहुंचने वाले हैं। एेसे में समाराेह के लिए व्यवस्था रखे। महिला ने उनके कहने पर घर के बाहर 5 हजार रुपए में टेंट भी लगवा लिया। लेकिन देर रात तक काेई नहीं पहुंचा ताे ठगे जाने का अाभास हुअा। इसके बाद अांबेडकर नगर निवासी खुर्शीदा बानाे ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। महिला ने बताया कि विजय कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन पर 25 लाख की लाॅटरी अाैर उपहार में 75 लाख की गाड़ी निकलने का झांसा दिया। इसके बाद राणा, राहुल वर्मा, पूजा सहित कई अन्य नामाें से उनके पास फाेन अाए। उन्हाेंने भी लाॅटरी व गाड़ी भिजवाने की बात कही। उन्हाेंने अपने खाते नंबर दिए अाैर अलग-अलग समय में 4 लाख रुपए ले लिए।

पड़ाेसियाें ने समझाया भी था : ठगाें ने पीड़ित महिला काे घर पर ही टेंट लगवाकर समाराेह करने काे कहा। 5 हजार रुपए में टेंट लगवा दिया। इससे पहले मंगलवार सुबह 60 हजार रुपए जमा करवाने काे कहा। तब उन्हाेंने रुपए दे दिए। महिला व उसके परिवार ने पड़ोसियों को बताया कि उनकी 25 लाख की लाॅटरी अाैर 75 लाख की गाड़ी निकली है। महिला का कहना है कि कुछ लोगों ने कहा भी था कि यह धोखा है। रात साढ़े 12 बजे पार्षद मुश्ताक तंवर समाज के लाेगाें अाैर पीड़ित परिवार काे लेकर काेतवाली थाने में पहुंचे अाैर मुकदमा दर्ज कराया। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER