इंडिया / एफपीआई ने अगस्त में घरेलू बाज़ार से अब तक निकाले ₹8,319 करोड़

Zoom News : Aug 18, 2019, 05:34 PM
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त महीने में अबतक घरेलू पूंजी बाजार से 8,319 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। एफपीआई टैक्स को लेकर अनिश्चितता तथा वैश्विक व्यापार से जुड़ी चिंताओं के कारण एफपीआई की निकासी जारी रही।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य अवधि के दौरान एफपीआई ने 10,416.25 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। उन्होंने इस दौरान 2,096.38 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। इस तरह एक अगस्त से 16 अगस्त के दौरान वे 8,319 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

मॉर्निंगस्टार के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अगस्त में एफपीआई अब तक के 10 में से नौ कारोबारी दिन शुद्ध बिकवाल रहे हैं। यह बेहद नकारात्मक धारणा का संकेत है।

इससे पहले जुलाई में एफपीआई 2,985.88 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER