AajTak : Apr 23, 2020, 07:42 AM
Coronavirus: एक कंपनी ने दावा किया है कि उसका ड्रोन 190 फीट की दूरी से लोगों के टेंपरेचर का पता लगा सकता है। अमेरिका में पुलिस इस ड्रोन का ट्रायल भी कर रही है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है।अमेरिका के कनेक्टिकट में पुलिस Draganfly कंपनी के ड्रोन को टेस्ट कर रही है। ड्रैगनफ्लाई कनाडा की कंपनी है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ सार्वजनिक जगहों पर ही इस ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि लोगों की निजता का हनन ना हो। ड्रोन में फेशियल रिकॉग्निशन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।यह ड्रोन लोगों के कफ और छींकने का भी पता लगा सकता है। ड्रोन में खास तरह के सेंसर और कंप्यूटर विजन लगे हैं जिससे कि यह हार्ट और सांस लेने की रफ्तार के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकता है।हालांकि, यह ड्रोन लोगों को आइडेंटिफाई नहीं करता है। कपंनी ने इससे पहले मार्च में बताया था कि वे यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर एक खास तरह के ड्रोन तैयार कर रही है जिसका इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किया जा सकता है।ये ड्रोन सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर यह भी पता लगा सकता है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं या नहीं। ड्रोन की टेस्टिंग न्यूयॉर्क शहर में भी की गई है।