बड़ी खबर / यहां शुक्रवार से पेट्रोल 6 रुपये और डीज़ल हो जाएगा 5 रुपये तक सस्ता , जानिए क्यों और कैसे

News18 : Sep 24, 2020, 08:51 AM
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच आम आदमी के लिए बड़ी खबर आई है। भारत के नॉर्थ ईस्ट में स्थित राज्य, नागालैंड ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) पर कोविड-19 सेस (Covid-19 Cess) हटाने का फैसला किया है। नागालैंड राज्य के लोगों को पेट्रोल पर 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर का कोविड-19 सेस देना पड़ रहा है। आपको बता दें कि हाल में ही, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने भी डीज़ल पर सेस घटा दिया है।

पेट्रोल 6 रुपये और डीज़ल हो जाएगा 5 रुपये तक सस्ता- न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नागालैंड की राज्य सरकार ने कैबिनेट में ये फैसला लिया है। अब राज्य सरकार गुरुवार को इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करेगी। वहीं, ये फैसला शुक्रवार से लागू होने की उम्मीद है। यानी शुक्रवार से राज्य के लोगों को पेट्रोल 6 रुपये और डीज़ल 5 रुपये तक सस्ता मिलेगा।

जानिए आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम- Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने लगातार 6 दिन तक डीजल की कीमत में कौटती की है। आज लगातार दूसरा दिन है जब डीजल के दाम स्थिर हैं। इसी तरह कल पेट्रोल के दाम भी आज दूसरे दिन स्थिर हैं। इसके पहले डीजल के दाम में 13-14 पैसे की कटौती देखने को मिली थी, जबकि पेट्रोल कल 9 पैसे सस्ता हुआ था। कोरोना वायरस के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की डिमांड नॉर्मल नहीं हुई है। कल भी कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का रूख देखा गया।

जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम (Petrol Price on 24 September 2020)

दिल्ली पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 71.28 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 77.74 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 74.80 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 76.72 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा पेट्रोल 81.58 रुपये और डीज़ल 71.69 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ पेट्रोल 81.48 रुपये और डीज़ल 71.61 रुपये प्रति लीटर है.

पटना पेट्रोल 73.73 रुपये और डीज़ल 76.80 रुपये प्रति लीटर है.

चंडीगढ़ पेट्रोल 77.99 रुपये और डीज़ल 70.97 रुपये प्रति लीटर है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER