पेट्रोल-डीज़ल / ईंधन की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी, महानगरों में से मुंबई में सर्वाधिक

Zoom News : May 06, 2021, 11:35 AM
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला नहीं थम रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी गुरूवार को लगातार तीसरे दिन तेल की कीमतों में इजाफा किया है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की बढ़ रही कीमतों की वजह से भी तेल कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार को कुछ में इसके करीब पहुंच गए हैं. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, वहीं डीजल की बात की जाए तो 81.42 रुपये प्रति लीटर है.

राजस्थान में 102 रु के करीब पेट्रोल

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 101.85 रुपये प्रति लीटर है तो वहां 1 लीटर डीजल की कीमत 94.05 रुपये हो गई है. वहीं परभनी में 1 लीटर पेट्रोल अब 99.68 रुपये में बिक रहा है तो वहां डीजल 89.39 रुपये प्रति लीटर है. और भी कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है.

3 दिन में कितना बढ़ा भाव

पिछले दो महीनों से चुनावों के चलते रिटेल फ्यूल की कीमतों में शांति चल रही थी, लेकिन अब जब चुनावी नतीजे आ गए हैं, तो तेल के दाम भी बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को पेट्रोल में 15 और डीजल में 16 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं बुधवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल में 19 पैसे और डीजल में 21 पैसों की बढ़ोत्तरी की थी. वहीं गुरूवार को पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी की है. इसका मतलब है कि 3 दिनों में पेट्रोल 78 पैसे तक मंहगा और डीजल 88 पैसे तक महंगा हो चुका है.

क्रूड 69 डॉलर के करीब

इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 68.96 डॉलर प्रति बैरल और यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 65.63 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. जानकार मान रहे हैं कि ब्रेंट क्रूड जल्द ही 70 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकता है.

6 मई में आपके शहर में क्या है भाव

दिल्ली में पेट्रोल 90.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.42 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.49 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.35 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता में पेट्रोल 90.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा में पेट्रोल 89.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.87 रुपये प्रति लीटर है.

भोपाल में पेट्रोल 98.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.68 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ में पेट्रोल 89.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.79 रुपये प्रति लीटर है.

बेंगलुरु में पेट्रोल 94.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर है.

चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.09 रुपये प्रति लीटर है.

पटना में पेट्रोल 93.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.62 रुपये प्रति लीटर है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER