Vikrant Shekhawat : Jun 16, 2021, 10:17 AM
Special | सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी के वीडियो खूब वायरल (Husband Wife Viral Video) होते हैं। सिर्फ वीडियो ही नहीं, इस खास रिश्ते पर बने जोक्स (Husband Wife Jokes) भी काफी पसंद किए जाते हैं। हाल ही में ट्विटर (Twitter) पर पति-पत्नी का एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसे देखकर कोई भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएगा (Funny Video)।पत्नी ने शादी को लेकर बताई अपनी ख्वाहिशकई बार पति-पत्नी की खट्टी-मीठी नोक-झोंक (Husband Wife Relationship) देखने लायक होती है। जब तक बात मस्ती-मजाक तक सीमित रहे, तब तक इसे एंजॉय करने में कोई परेशानी नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर पति-पत्नी का एक फनी वीडियो (Funny Video) गजब वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में पत्नी कपड़ों को हैंगर में टांगकर संभालते हुए नजर आ रही है और पति घर के काम में उसकी मदद कर रहा है। तभी पत्नी अपने पति को लेकर एक ख्वाहिश जाहिर करती है।
पति के जवाब ने किया सन्नयह वीडियो आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने शेयर किया है। इसमें पत्नी कह रही है कि काश उसकी शादी किसी समझदार से हुई होती। इस पर पति भी कहां चुप रहने वाला था। उसने तपाक से जवाब देकर कहा- समझदार आदमी कभी शादी नहीं करते। यह सुनकर पत्नी हैरान होकर बस अपना सिर हिलाती रह गई।12 सेकंड के वीडियो ने जमकर हंसायाट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया यह वीडियो सिर्फ 12 सेकंड का है। इसे ओरिजिनली टिकटॉक (Tiktok) पर शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं। सभी को पति की हाजिरजवाबी काफी पसंद आ रही है।Marriage
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 14, 2021
शादी ☺️☺️☺️☺️☺️☺️ pic.twitter.com/5gtW2cXpnJ