Live Hindustan : Apr 06, 2020, 03:52 PM
एजुकेशन डेस्क | अमेरिका की जूम ऐप की सिक्योरिटी पर सवाल उठने के बाद बिहार में पटना वीमेंस कॉलेज के कई विभागों ने इससे ऑनलाइन क्लास लेना बंद कर दिया है। लॉकडाउन के बाद ये वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप जितना लोकप्रिय हुआ उतनी ही जल्दी इस पर डाटा लीक करने का आरोप लगा। इस कारण कॉलेज के विभिन्न विभागों ने इससे क्लास लेना बंद कर दिया है। कॉलेज के शिक्षक घर पर ही चैप्टर के वीडियो बनाकर अब व्हाट्सएप ग्रुप में डाल रहे हैं। इसके अलावा वे अपने वॉयस ओवर के जरिये पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन बनाकर भी क्लास ले रहे हैं। डिस्कशन और डाउट क्लीयर करने के लिए भी ये छात्राओं से सीधे जुड़ रहे हैं। कई विभागों ने किया जूम ऐप पर क्लास बंदपटना वीमेंस कॉलेज ने लॉकडाउन के दौरान जूम ऐप से छात्राओं का ऑनलाइन क्लास लेना शुरू किया था लेकिन अब इसे कई विभागों ने बंद कर दिया है। भारत की कम्प्यूटर एमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी) और राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी के द्वारा आगाह किए जाने पर विभागों ने ऐसा किया है। इस बाबत विभिन्न विभागों ने ऑनलाइन क्लास इससे लेने बंद कर दिए हैं। इंगलिश विभाग की डॉ. ऋचा ने बताया कि हमलोग अब इससे क्लास नहीं ले रहे हैं बल्कि नोट्स और पीपीटी बनाकर छात्राओं को व्हाट्सअप के जरिये उपलब्ध करा रहे हैं। बतातें चलें कि पिछले ही दिनों सीईआरटी ने कहा था कि इस ऐप के जरिये साइबर अपराधी डाटा चोरी करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद कॉलेज ने भी सुरक्षा को देखते हुए जूम ऐप से ऑनलाइन क्लास लेना बंद कर दिया।सिक्योरिटी पर सवाल- प्राइवेसी कारणों से पटना वीमेंस कॉलेज के कई विभागों में जूम ऐप से बंद हुआ ऑनलाइन क्लास- टीचर घर पर बोर्ड लगाकर बना रहे क्लास के वीडियो, व्हाट्सएप पर मिल रहा क्लास जैसा माहौलअपनी आवाज में पीपीटी बनाकर भी साझा कर रहेऐप के कारण पढा़ई ठप न हो, इसलिए शिक्षक चैप्टर का वीडियो घर से बनाकर शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपनी आवाज में पीपीटी बनाकर भी साझा कर रहे हैं। कुछ शिक्षिकाओं ने तो अपने घर पर ही व्हाइट बोर्ड लगाकर क्लास लेने का वीडियो बनाना शुरू कर दिया है। फिजिक्स की विभागाध्यक्ष डॉ. अपराजिता कृष्णा बताती हैं कि छात्राओं को क्लास जैसा ही महसूस हो, इसलिए हमलोग घर पर व्हाइट बोर्ड लगाकर हर चैप्टर की वीडियो बना रहे हैं। फिर इसे व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करते हैं। इसके अलावा अपने वॉयस ओवर में पीपीटी भी तैयार कर रहे हैं। डाउट क्लीयर करने के लिए छात्राएं व्हाट्सएप और कान्फ्रेंस कॉल करती हैं। लॉकडाउन के दौरान जूम एप का भारत में बड़े लेवल पर हो रहा इस्तेमाललॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम के दौरान जूम वीडियो कॉलिंग एप का इस्तेमाल बड़े स्तर पर हो रहा है। विभिन्न कंपनियों के कर्मचारी और टीचर इसका काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। एक साथ कई लोगों को साथ लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए इसे काफी पंसद किया जा रहा है।