Gold Price Today / सोने के दामों में फिर बढ़ोतरी, चांदी में आयी गिरावट, जाने क्या है आज का भाव

Zoom News : Nov 24, 2020, 01:06 PM
Gold Price Today: बिजनेस आउटलुक में थोड़ा सुधार होते ही गोल्ड एंड सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ कोविड-19 की वैक्सीन में मिल रही सफलता की वजह से भी सोने-चांदी की कीमतों में कमी आई है. अमेरिका में नवंबर के दौरान पिछले पांच साल की बिजनेस एक्टिविटी टॉप पर रही है. दरअसल मैन्यूफैक्चरिंग में तेज उछाल की वजह से यह स्थिति आई है. इसका भी सोने-चांदी की कीमतों पर असर दिखा है.

एमसीएक्स में दामों में  गिरावट 

मंगलवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.83 फीसदी यानी 410 रुपये घट कर 49,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सिल्वर के दाम 0.98 फीसदी घट कर 59,930 रुपये प्रति किलो पर आ गए.  वहीं अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड 50180 रुपये पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 49004 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.  सोमवार को दिल्ली के हाजिर बाजार में गोल्ड में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह 57 रुपये बढ़ कर 49,767 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी में गिरावट आई और 185 रुपये घट कर 61,351 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

ग्लोबल मार्केट में गिरावट 

कोविड-19 की वैक्सीन के मोर्चे पर अच्छी खबरों के असर से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतें घट गई हैं. इसके अलावा अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग के अच्छे आंकड़ों की वजह से भी गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज हुई है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी गिर कर 1834 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सोमवार को इसमें 2.2 फीसदी की गिरावट आई. यह चार महीनों की बड़ी गिरावट थी. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.3 नीचे गिर 1833 डॉलर पर पहुंच गई. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़ा गोल्ड आधारित ईटीएफ की होल्डिंग 0.6 फीसदी घट कर 1220.17 टन पर पहुंच गई. इस बीच सिल्वर 0.1 फीसदी गिर कर 23.55 डॉलर पर पहुंच गया.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER