Gold Price Today / गोल्ड और सिल्वर के दाम में हुआ बदलाव, जानें आज का ताजा भाव

Zoom News : Oct 07, 2020, 01:25 PM
Gold Price Today: घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में भी गोल्ड के दाम 0.91 फीसदी यानी 460 रुपये गिर कर 50,066 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं सिल्वर फ्यूचर के दाम 1.58 फीसदी यानी 956 रुपये गिर कर 59,615 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉ की कीमत 50,817 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 50021 रुपये प्रति दस ग्राम.

दिल्ली मार्केट में बढ़े गोल्ड के दाम 

दिल्ली मार्केट में मंगलवार को गोल्ड की कीमत 454 रुपये बढ़ कर 51,879 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. रुपये में गिरावट की वजह से गोल्ड की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस वजह से सिल्वर की कीमत 751 रुपये बढ़ कर 63,127 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड पिछले सप्ताह एक सप्ताह के निचले पर पहुंच गया था लेकिन मंगलवार को स्पॉट गोल्ड 1,877.15 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा.

मंगलवार को इसकी कीमत एक सप्ताह के निचले स्तर यानी 1,874.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. यूएस गोल्ड फ्यूचर 1.4 फीसदी कम हो कर 1882.90 डॉलर प्रति औंस पर कम हो गया.  इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिग 0.32 फीसदी घट कर 1,271.52 टन पर पहुंच गई.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER