Gold Price Today / सोना-चांदी के भाव फिर गिरे, जानिए क्या है आज का तजा भाव

Zoom News : Nov 28, 2020, 10:47 AM
Gold Price Today: शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सर्राफा बाजारों में आज एक बार फिर सोना-चांदी के भाव गिरे हैं। शुकवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 165 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 48807 रुपये पर खुला और थोड़ा सुधरकर 48829 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी का हाजिर भाव भी 420 रुपये नरम होकर 59840 रुपये प्रति किलो पर खुली और शाम को 60069 रुपये पर बंद हुई। जबकि 22 कैरेट सोना 131 रुपये गिरकर 44727 पर बंद हुआ । आज 22 कैरेट सोना 44707 रुपये पर खुला था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 48,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

पिछले कारोबारी सत्र में भाव 48,185 रुपये प्रति 10 ग्राम था।  चांदी भी 36 रुपये की साधारण गिरावट के साथ 59,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 59,286 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली लाभ के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, ''कोविड-19 महामारी के टीके की प्रगति को लेकर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया जिससे सोने की कीमत में सुधार आया। आर्थिक प्रोत्साहन की उम्मीद से सर्राफा कीमतों को समर्थन मिल सकता है।

सोना वायदा कीमतों में तेजी, चांदी में गिरावट

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 48,617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 100 रुपये यानी 0.21 फीसद की तेजी के साथ 48,617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 1,895 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.19 फीसद की तेजी के साथ 1,814.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।

वहीं कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया। इससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 93 रुपये की हानि के साथ 59,780 रुपये प्रति किलो रह गई।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 93 रुपये यानी 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 59,780 रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 7,374 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.41 फीसद की हानि के साथ 23.35 डॉलर प्रति औंस रह गई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER