सोना-चांदी / सोना हुआ सस्ता, चांदी के बढ़े भाव, जानें ताजा रेट

Zoom News : Feb 12, 2021, 06:00 PM
आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। वहीं चांदी के भाव में मामूली तेजी रही। आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गुरुवार के मुकाबले 440 रुपये सस्ता होकर 47528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 582 रुपये तक गिरकर 47386 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी 111 रुपये महंगी होकर 68377  रुपये प्रति किलो की दर से बंद हुई। आज 23 कैरेट सोने का रेट 47196 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का भाव 43406 रुपये रहा। जबकि, 18 कैरेट सोना 35540 रुपये तो 14 कैरेट सोना 27721 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल: सोने की कीमत में 661 रुपये की गिरावट

वैश्विक बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 661 रुपए की गिरावट के साथ 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले दिन सोना 47,508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी भी 347 रुपये की गिरावट के साथ 67,894 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ जिसका पिछला बंद भाव 68,241 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,815 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.96 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''डॉलर सूचकांक में सुधार के कारण सोने में कमजोरी रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 12 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...


धातु

12 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

11 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)

47386

47968

-582

Gold 995 (23 कैरेट)

47196

47776

-580

Gold 916 (22 कैरेट)

43406

43939

-533

Gold 750 (18 कैरेट)

35540

35976

-436

Gold 585 ( 14 कैरेट)

27721

28061

-340

Silver 999

68377 Rs/Kg

68266 Rs/Kg

111 Rs/Kg



IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER