Gold Price / विदेशी बाजारों में गिरी सोने की कीमतें, भारतीय बाजारों में आज हो सकता है सस्ता

News18 : Sep 17, 2020, 08:50 AM
नई दिल्ली। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। इसका असर शेयर बाजार से लेकर सोने की कीमतों पर है। इसीलिए विदेशी बाजारों में सोने की कीमतें लुढ़क गई है। घरेलू कारोबारियों का मानना है कि सोने की कीमतों पर आज भी दबाव जारी रह सकता है। उन्होंने बताया कि बुधवार को हाजिर बाजार में सोना और चांदी की कीमतों (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों तेज उछाल देखने को मिला था। मंगलवार के उछाल की वजह से आज की गिरावट के बावजूद सोना 53 हजार रुपये और चांदी 70 हजार रुपये के अहम स्तर से ऊपर ही रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 137 रुपये घटकर 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मंगलवार को यह 53,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की नई कीमतें (Silver Price on 14th September 2020) - चांदी भी 517 रुपये घटकर 70,553 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। मंगलवार को चांदी की कीमत 71,070 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि, सोना बढ़त के साथ 1,967.7 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 27.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

हालांकि दूसरी तरफ वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त का रुख रहा। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की मदद से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलिवरी का सोना 153 रुपये या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 51,922 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

इसमें 10,814 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में आपूर्ति वाली चांदी का सौदा 33 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रहा। इसमें 17,130 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER