Gold Price Today / सोने और चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Live Hindustan : Aug 11, 2020, 01:37 PM
Gold Price Today 11th August 2020: पिछले कई दिनों से सोने के भाव में लगातार तेजी के बाद आज सोने और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट आई है। मंगलवार को देश भर के सर्राफा बाजार में सोमवार के मुकाबले सोने के भाव में करीब 1,000 रुपये की कमी आई। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव आज 987 रुपये गिरकर 54528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी का हाजिर भाव 1,254 रुपये प्रति किलो नीचे 72,354 रुपये पर खुला। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER