Gold Price Today / सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, जानिए कितने रुपये हुआ सस्ता

Zoom News : Jan 13, 2021, 10:08 PM
Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में आज मामूली बदलाव देखने को मिला। देशभर के सर्राफा बाजारों में बुधवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 53 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49664 रुपये पर खुला और 49479 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि चांदी 341 रुपये महंगी 65905 रुपये प्रति किलो पर खुली और 119 रुपये सस्ती होकर 65445 पर बंद हुई।  वहीं 22 कैरेट सोना 45323 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 49281 रुपये और 18 कैरेट सोना 37109 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 108 रुपये सस्ता हुआ

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमतें 108 रुपये गिरकर 48,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। पिछले कारोबार में  गोल्ड 48,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, पिछले कारोबार की तुलना  में चांदी की कीमत 144 रुपये बढ़कर 65,351 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। पिछले कारोबार में  यह 65,207 रुपये प्रति किलोग्राम थी। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.15 के स्तर पर बंद हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, सोना 1,857 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर लाभ के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 25.48 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट बोली लगा रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "सोने की कीमतों में डॉलर की गिरावट के साथ कारोबार हुआ।"

घरेलू वायदा बाजार में बढ़ी चमक

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट से घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की चमक बढ़ गई।  एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 249 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी भी 239 रुपये चढ़कर 49,337 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। चांदी 20 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ 65,926 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 16 रुपये चमककर 65,913 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 5.45 डॉलर लुढ़ककर 1,853.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 11.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1,855.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.24 डॉलर की गिरावट के साथ 25.41 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER