Gold Price / सस्ता हुआ सोना-चांदी, 1200 रुपये से ज्यादा की गिरावट, जानिए नया भाव

News18 : Sep 18, 2020, 08:03 AM
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर संकेत के बीच गुरुवार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों (Gold Rate) में गिरावट देखने को मिली है। सोना ही नहीं बल्कि गुरुवार को चांदी के भाव (Silver Rate) में भी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी के भाव में 1,214 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हुआ।

सोने की नई कीमतें (Gold Price on 17th September 2020)  - एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक सोना भाव 608 रुपये गिरकर 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके पिछले सत्र यानी बुधवार को कारोबार में सोना 53,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,943.80 डॉलर प्रति आउंस रहा।

चांदी की नई कीमतें (Silver Price on 17th September 2020)  जबकि चांदी 1,214 रुपये घटकर 69,242 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। बुधवार को कारोबारी सत्र के बाद चांदी 70,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट के साथ चांदी का भाव गुरुवार को 26.83 डॉलर प्रति आउंस रहा।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ दिल्ली सर्राफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 608 रुपये टूटा। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली के रुख को दर्शाता है।’’


क्यों आई दोनों कीमती धातुओं के भाव में गिरावट?

पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका के फेडरेल रिजर्व की खुला बाजार समिति की बैठक के बाद डालर सूचकांक के उछलने से सोने में बिकवाली का जोर रहा। अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने 2023 तक ब्याज दरों को शून्य के करीब बनाये रखने का संकेत दिया है। फेडरल रिजर्व ने आर्थिक पुरूत्थान की गति धीमी रहने के मद्देनजर यह संकेत दिया है।’’


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER