जयपुर / दूल्हे के लिए ससुराल पक्ष से आया सोने का साफ़ा

Zoom News : Oct 05, 2019, 12:30 PM
जयपुर | राजपूती शादियाँ सभी के लिए अपनी अनूठी परम्पराओं के लिए पहचानी जाती है। समाज कर्नाटका के अध्यक्ष और मेहंदी व्यवसायी मनोहर सिंह कुंपावत राजोला खुर्द ने अपने ज़ँवाई भंवर अभिमन्यु सिंह उचियारड़ा, जोधपुर के लिए 24 कैरेट सोने का केसरिया साफा बनवाया है
 साफे में 530 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड  का इस्तेमाल हुआ है।  
 इस तरह का 24 कैरेट सोने का साफा पहली बार बना है यह साफा फॉर्म युवती जयपुर भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बनारस मैं खास कारीगरों द्वारा बनवाया गया है।  यह साफा तिलक दस्तूरी पर मनोहर सिंह जी कुंपावत की तरफ से अपने  अपने ज़ँवाई को उपहार मे दीया जाएगा यहां 24 कैरेट केसरिया साफा परंपरागत  रीति रिवाज से दूल्हा भंवर अभिमन्यु सिंह शादी में पहनकर सात फेरे लेंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER