Gold Price Today / सोने-चांदी के दामों में भारी उलटफेर, जानिए क्या है आज की रेट

Zoom News : Sep 30, 2020, 02:19 PM
Gold Price Today: सोने-चांदी कीमत में हर दिन नया आकड़ा देखने को मिल रहा है और अब अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पलोसी की ओर से आर्थिक पैकेज दिए जाने की संभावना जताए जाने के बाद गोल्ड के दाम और गिर गए. घरेलू बाजार में एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.47 फीसदी यानी 237 रुपये गिर कर 50,415 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत 1.74 फीसदी यानी 1,086 गिर कर 61,380 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

दिल्ली मार्केट में गोल्ड चढ़ा

अहमदाबाद सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 50133 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50559 रुपये प्रति दस ग्राम रही.  वहीं दिल्ली मार्केट में मंगलवार को गोल्ड की कीमत 663 रुपये बढ़ कर 51,367 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी की कीमत 1,321 रुपये बढ़ कर 61,919 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत थोड़ी गिर गई. निवेशक अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट का इंतजार कर रहे हैं. लिहाजा खरीदारी को लेकर वे सतर्क रुख अपना रहे हैं.

ग्लोबल मार्केट को राहत पैकेज की उम्मीद

अगले कुछ दिनों में राहत पैकेज के ऐलान के बाद गोल्ड के दाम में इसका असर दिखेगा. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी गिर कर 1896.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इससे पहले गोल्ड 1,899.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. अमेरिकी मार्केट में गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी गिर कर 1889.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस बीच सिल्वर की कीमत 0.2 फीसदी बढ़ कर 24.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. इधर, गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीएफ की होल्डिंग 0.16 फीसदी बढ़ कर 1268.89 टन पर पहुंच गई.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER